Subscribe Us

Header Ads

PL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा जोरदार झटका, Mayank Yadav इस चोट के कारण पहले हाफ से हुए बाहर

 

PL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा जोरदार झटका, Mayank Yadav इस चोट के कारण पहले हाफ से हुए बाहर

मयंक यादव पीठ की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में मयंक यादव ने गेंदबाजी का अभ्‍यास शुरू किया है। मयंक यादव को पिछले साल अक्‍टूबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगी थी। मयंक की वापसी की कोई तारीख तय नहीं है। मगर उम्‍मीद है कि वो आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे।

BY ABHISHEK NIGAMEDITED BY: ABHISHEK NIGAMUPDATED: MON, 10 MAR 2025 11:19 PM (IST)
Hero Image
मयंक यादव पीठ की चोट के कारण पहले हाफ से हुए बाहर

HIGHLIGHTS

  1. मयंक यादव पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर
  2. मयंक यादव की वापसी की कोई तारीख तय नहीं हुई
  3. मयंक यादव को पिछले साल अक्‍टूबर में चोट लगी थी
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव लुंबर स्‍ट्रेस इंजरी (पीठ के दोनों भागों को जोड़ने वाली हड्डी में छोटी दरार या कमजोरी) से हाल ही में उभरे हैं और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में उन्‍होंने गेंदबाजी का अभ्‍यास शुरू किया है।

22 साल के मयंक यादव को पिछले साल अक्‍टूबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वो इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से मयंक की वापसी की निश्चित तारीख का पता नहीं चला है, लेकिन अगर गेंदबाजी कार्यभार के साथ वो फिटनेस के सभी मापदंड पार कर लेते हैं तो आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे।

फ्रेंचाइजी को झटका